– पटवारी के साथ कर्मचारी नेता भी है निलंबीत पटवारी
-स्वागत का वीडियो वायरल होने पर एस डी एम् ने की निलंबन की कारवाई
जावरा। मध्यप्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू है, ऐसे में प्रदेश भर के सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनैतिक दल में आस्था रखते हो लेकिन वे इस दौरान अपनी आस्था सीने में दबाकर रखते है और चुनावी ड्यूटी अपनी नेतागिरी से अलग रखकर करते है, लेकिन जावरा में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जावरा आगमन पर एक कर्मचारी नेता और पटवारी अपनी भावना नहीं रोक सका और उसने मुख्यमंत्री का आचार संहिता में स्वागत कर दिया। जिसको लेकर एसडीएम ने उक्त पटवारी को मुख्यमंत्री के स्वागत करने पर निलंबीत कर दिया।
अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना ने बताया कि जावरा अनुविभाग के ग्राम रैवास में पदस्थ पटवारी हैमंत सोनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जावरा आगमन पर स्वागत किया था। जिसकी सूचना मिली थी, पटवारी का स्वागत करते हुए विडिया वायरल हुआ था, जो मुझे भी मिला, जिसकी जांच की गई तो बात सही मिली, पटवारी सोनी ने अपने दायित्व भुलते हुए आचार संहिता में स्वागत किया है। जिसके चलते उन्है निलंबीत किया गया है। एसडीएम अनिल भाना ने राजस्व विभाग के समस्त पटवारियों व कर्मचारियों से कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या आचार संहिता का उल्लघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।