– सम्पत्ती विरुपण अधिनियम के तहत आचार संहिता लागू होने के साथ ही काम पर लगा नपा का अमला
जावरा। लोकसभा चुनाव 24 को लेकर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान करते हुए पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लागु कर दी है, आचार संहिता लागु होने के साथ ही देश भर के नगरीय निकायों, पंचायतों का अमला सम्पत्ती विरुपण अधिनियम के तहत शहर के सभी शासकीय भवनों पर लगे होर्डिंग्स व फ्लैक्स तथा राजनैतिक पार्टीयों के झंडे उतारने तथा विभिन्न शिलालेखों पर पर्चे चिपकाने के काम में जुट गया।
मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में लोकसभा की 29 सीटों के लिए चुनाव होना है, जावरा मंदसौर संसदीय क्षैत्र की सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। शनिवार को आचार संहिता लागु होने के साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों ने शहर में घुमकर पहले होर्डिंग्स और झंडों की स्थिति को देखकर कर्मचारियों में मैदान में भेजा। सबसे पहले कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में लगे सभी शिलालेखों पर पर्चे आदि चिपकाकर उन्है ढंका, जिसके बाद अमला शहर में निकाला और शासकीय भवनों के साथ ही निजी भवनों पर लगे राजनैतिक हौर्डिंग्स, फ्लैक्स के साथ ही भवनों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के झंडों को उतारने का काम किया। सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि आंचार संहिता लगने के बाद सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत 48 घंटों में शासकीय भवनों पर लगे होर्डिंग्स और फ्लैक्स को उतारने का नियम है, जिसके तहत अमले को काम पर लगा दिया है। समयसीमा में पुरे शहर से राजनैतिक होर्र्डिंग्स, फ्लैक्स के साथ ही झंडों का उतार दिया जाएगा।