जावरा। हजरत सैय्यद ख्वाजा अबुसईद शहीद रे.अ. का उर्स मुबारक बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नदीम जाफर इकबाल वारसी जयपुर, हाजी हिफ्जुर्रह्मान पार्टी कोटा ने अपने कलाम पेश कर जायरीनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफियाना कलाम सुन लोग झूम उठे। इस अवसर पर उर्स में आए अतिथियों का मोतियों की मालाओं से पूर्व नपा अध्यक्ष यूसुफ कड़पा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ हमीर सिंह राठौर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली, मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकिर गड़वी, वक्फबोर्ड जिला रतलाम के पूर्व जिलाध्यक्ष इफ्तेखार पठान, मंच के मंदसौर जिला संयोजक शकील नूरानी, कचनारा सरपंच हारून कुरैशी, वरिष्ठ अभिभाषक अजीजुल्ला खान, पसमांदा मुस्लिम संघ के मंदसौर जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अली,सूफी फिरोज साबरी रतलाम, नूरा उस्ताद इंदौर, समाजसेवी प्रकाश मेहता, रुस्तम कबाड़ी का वक्फ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अकरम कबाड़ी, नायब सदर एजाज हुसैन, इकबाल खान, सचिव शाहनवाज हुसैन बाबर, सह सचिव गुलनवाज खान, कोषाध्यक्ष गफ्फार मेव एडवोकेट, सदस्य निजामुद्दीन भाई, नसीर कुरैशी, अय्युब कुरैशी, जफर कुरैशी ने स्वागत किया।उर्स के अंतिम दिन पेश की चादर –
अबु सईद दरगाह पर उर्स का आयोजन चल रहा है। उर्स के अंतिम दिन वक्फ दरगाह कमेटी द्वारा कर्बला मैदान से चादर जूलुस निकाला गया। जुलूस में दो डीजे ओर तीन दर्जन ढोल शामिल थे। करबला मैदान से घंटाघर होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस अबु सईद दरगाह पहुंचा, जहां कमेटी के सदस्यों ने चादर पेश की। इसी तरह जेल के पीछे पांच पीर दरगाह से भी चादर जुलुस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अबु सर्ईद दरगाह पहुंचा। जहां चादर पेश कर दुआ मांगी गई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.