जावरा। आचार्यश्री रामलालजी महाराज साहब एवं उपाध्याय श्री राजेशमुनिजी महाराज साहब के सानिध्य में चित्तौडग़ढ़ में लगाए गए अभी मौक्षम शिविर में 2 हजार बच्चों की उपस्थिति में वल्र्ड गिनिज बुक में नाम आए हुए शिविर में जावरा संघ से 22 बालक-बालिकाओं ने सहभागिता की। उक्त शिविर में पांच संघ सदस्यों ने भी अपनी सेवा प्रदान की। उन सभी का बहुमान श्री समता महिला मंडल एवं श्री साधुमागी जैन संघ, श्री समता युवा संघ द्वारा किया गया। श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक छजलानी ने स्वागत भाषण दिया। समता महिला मंडल अध्यक्ष चंचल पटवा ने शिविरार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 15 दिन के शिविर में बिना बिजली, मोबाइल, टीवी ऐसी आदि भौतिक साधनों को त्याग कर अपनी दिनचर्या का निर्वहन किया। भौतिक साधनो का उपयोग किए बीना किया जीवन व्यतीत –
आचार्यश्री की निश्रा में रहकर ज्ञान, ध्यान, तप आदि सीखा तथा भौतिक साधनों के बिना भी अपना जीवन कैसे व्यतीत किया जा सकता है, भावी जीवन की नींव रखी गई। इसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। युवा संघ अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, बहु मंडल अध्यक्ष आस्था पगारिया ने शिविर के अनुभव साझा किया। शिविरार्थी कुमारी गर्विता कोठारी, एलीना पावेचा, सिद्धि ओस्तवाल, महक पगारिया, हर्षवी पोखरना, ओजस ओस्तवाल के साथ शिविर में सेवा देने वाले राजेश पोखरना, श्वेता खिदावत, कुमारी मुस्कान पगारिया आदि ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। संघ पूर्व अध्यक्ष पुखराज पटवा ने कहा कि जब समभाव आता है तो उसे भौतिक साधनों की आवश्यकता नहीं होती है, जिसके कारण आप और हम अपना जीवन सफल बना सकते है।इनकी रही उपस्थिति –
समारोह में अभय भंडारी, पुखराज कांठेड़, बाबूलाल पोखरना, अनिल पावेचा, सचिन खारीवाल, ललित पगारिया, नरेश मेहता, सूरजमल पामेचा, महिला मंडल सदस्य निर्मला लूनिया, किरण कांठेड़, चंदनबाला कोठारी, चंदा कोठारी, संगीता कोठारी, दिव्या पगारिया, विमला देवी खारीवाल, अंगूर बाला पोखरना, आस्था पगारिया, रचना पावेचा, नीलु पावेचा, मनीषा पगारिया, पूजा धारीवाल, गुंजन ललवानी, ललिता कोलन, समीक्षा पोखरना, भावना, रानी, मधु, चंदन बाला पोखरना के साथ युवा संघ के यतिन पगारिया, विपिन पितलिया, सुयश खारीवाल, चिराग कांठेड़ आदि सहित महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। संचालन पूजा धारीवाल ने किया। आभार राजकुमारी पगारिया ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.