– 120 घंटे सेवा कार्य पूर्ण करने पर मिला प्रमाण पत्र
– भगतसिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एजी पठान ने अब्बास को सौंपा प्रमाण पत्र
जावरा। भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अब्बास बोहरा को सी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एजी पठान ने अब्बास को यह प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अब्बास को बधाई प्रेषित की।
गौरतलब है कि अब्बास ने महाविद्यालय में रासेयो इकाई के सदस्य के रूप में सत्र 2019-20 से सत्र 2020-21 तक एम.ए. में अध्ययनरत रहते हुए निर्धारित पाठ्यक्रम 120 घंटे का सेवा कार्य पूर्ण किया और प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उनके परियोजना रिपोर्ट का विषय रक्तदान में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर मूल्यांकन में अपनी दक्षता सिद्ध की है ।
विदित हो कि इस सत्र की सी प्रमाण पत्र हेतु स्वयं सेवकां की परीक्षा गत 22 अगस्त को आयोजित की गई थी। नियमानुसार इस परीक्षा में केवल बी प्रमाण पत्र धारकों को ही भाग लेने की अनुमति होती है और बी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले को ही सी प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाता है। लिखित परीक्षा उपरांत आयोजित मौखिक परीक्षा में सफल होने के पश्चात परिणाम स्वरूप उन्हें कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा एन.एस.एस. का सी प्रमाण पत्र भगत सिंह कॉलेज प्राचार्य को प्रेषित किया गया है । जिस पर प्राचार्य डॉ. ए.जी. पठान ने रासेयो स्वयं सेवक अब्बास को सम्मानपूर्वक पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्या तिवारी और वर्तमान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रमेश वसुनिया की उपस्थिति में सी प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वयंसेवक अब्बास बोहरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।