– आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेशकुमार ने किया सम्बोधित
– जावरा के सैय्यद अमजद अली भी हुए कार्यशाला में शामिल
जावरा । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की दो दिवसीय कार्यशाला कैलाश मानसरोवर भवन गाजीयाबाद उत्तरप्रदेश में संपन्न हुई। जिसमें मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार द्वारा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, समरसता को बनाए रखने तथा राष्ट्र निर्माण में सभी भारतीयों का योगदान अति जरूरी है। नफरत को खत्म करे ओर सब मिलजुलकर रहे। आओ जडो से जुडे। इस दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हम अपनी वंशावली, गोत्र की रक्षा करें। हम वतन से, संस्कृति से ओर पूर्वजों से एक थे एक है ओर एक रहेंगे। कोई भी धर्म नफरत और हिंसा की इजाजत नहीं देता है। जो लोग नफरती बयान और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढावा देते है। उनके खिलाफ स त कानूनी कार्रवार्ई होना चाहिए। आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश संयोजक फारुख खान के नेतृत्व में प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकिर गढवी, रतलाम जिला संयोजक शाहिद कुरैशी, हमीद खान, मुन्ना भाई पेंटर, हारून कुरैशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।