– विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं ने भी मनाया गणतंत्र दिवस
जावरा। देश का 73 वां गणतंत्र दिवस पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। जहां जनपद अध्यक्ष रुकमणी हेमराज हाड़ा ने विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, नपाध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा, ना उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, जनपद उपाध्यक्ष अल्का हरिओम पाटीदार, एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी दुर्गेश आर्मो तथा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया और जनपद सीईओ बलवंत नलवाया की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के साथ अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीतों पर नृत्य और समूह गान प्रस्तु किया। जिसमें सांई एकेडमी प्रथम, सीएम राईज स्कूल जावरा द्वितीय तथा काटजु हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में प्रथम सीएम राईज स्कूल, द्वितीय कमला नेहरु तथा तृतीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल रहा। गणतंत्र दिवस के आयोजन के दौरान इस वर्ष विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा झांकी ना निकालते हुए आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाई। विजेता स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।