– सांई रिसोर्ट पर कार्यालय उद्घाटन के बाद ताल नाका से शुरु होगी नामांकन रैली
जावरा। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी के कार्यालय का उद्घाटन 30 अक्टुबर को सुबह 9 बजे खाचरौद रोड़ स्थित सांई रिसोर्ट पर होगा। कार्यालय उद्घाटन के बाद सुबह 11 बजे ताल नाका से नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई चौपाटी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी।
चुनाव कार्यालय मीडिया प्रभारी युसूफ अली बोहरा ने बतायाकि 30 अक्टुबर सोमवार को सुबह 9 बजे खाचरौद रोड़ स्थित सांई रिसोर्ट पर कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। प्रात: 11 बजे तालनाका से नामांकन रैली निकाली निकाली जाएगी। जो तालनाका से प्रारंभ होकर बोहरा बाखल, गुन्ना चौक, जागनाथ महादेव मंदिर दर्शन के बाद चुड़ी बाजार, जवाहर पथ, घंटाघर, कमानी गेट, नीम चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रतलामी गेट, स्टेशन रोड़, फाटक चौराहा, आंटिया चौराहा से पिपलौदा रोड़ चौराहा जहां नुक्कड़ सभा आयोजित होगी। सभा के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामाकंन दाखिल किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्यशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने क्षैत्र के समस्त मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नामांकन रैली में अधिक से अधिक की संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।