जावरा। नगर में विराजित हाजरा हजूर देव श्री मणिभद्र देव के मंदिर के जीर्णोद्धार की 15 वी वर्षगांठ 24 मार्च रविवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। श्री मणिभद्र भक्त मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत 24 मार्च को विजय मुहूर्त में मंदिरजी में श्री मणिभद्रजी का हवन विधिकारक मनीष मेहता रियावन वालो द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। इस दौरान 56 भोग का थाल एवं सुखडी भी चढाई जाएगी। साथ ही संगीतमय प्रभु भक्ति की रमझट प्रसिद्ध गायक चिराग चौपडा द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही मंदिरजी में आकर्षक सजावट की जाएगी। वहीं वर्र्षगांठ मौकेे पर श्री मणिभद्र देव की आकर्षक अंगरचना हेतु रतलाम से नमी आंगी मंडल के सदस्य जावरा आएगे। हवन पश्चात श्री मणिभद्र देव की महाआरती होगी तथा सकल नवकार मंत्र आराधको का स्वामीवात्सल्य संपन्न होगी। श्री मणिभद्र्र भक्त मंडल द्वारा समस्त श्रद्धालु से कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की।