– करीब 2 हजार से अधिक रोज़ेदारों ने किया रोज़ा इफ्तार
जावरा। दरगाह ख्वाजा आबू सईद शहीद (रे.अ.) के आस्ताने पर 21 रमजान मोला अली की विलादत के मौके पर रोजा इफ्तार का दस्तरखान भरा गया। जिसमें पूरे शहर से करीब 2 हजार से अधिक लोगो ने रोज इफ्तार किया। जिसमे महिला पुरुषों में हिस्सा लिया। रमज़ान माह के 21 वें रमजान को विलादत यानी जन्मदिन की खुशी मनाई जाती है। कलाम पाक की तिलावत ओर दुरूद ओर फातेहा दी जाती है। ये आयोजन जुमेरात कमेटी करीब चालीस वर्षो से लगातार करती आ रही है। कमेटी के सदर शेरू भाई, शारुख भाई, मो शरीफ कबाड़ी, नाहरू गोरी, दरगाह कमेटी सचिव बाबर पठान, रहिस फारुख, भुरू भाई, रियाज कादर, अय्युब भाई, अजीज भाई, आमिर, अमजद, रईस, लुकमान भाई आदि मौजुद रहे।