– राम राज्य स्थापना यात्रा का जावरा शहर में हुआ भव्य स्वागत
– ढोल ढमाकों, डीजे और आतिशबाजी के साथ चौपाटी चौराहे कई संस्थाओं ने किया यात्रा का स्वागत
जावरा। मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया धाम से प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या तक करीब 150 गाडिय़ों का काफिले के साथ राम राज्य स्थापना यात्रा लेकर निकले श्री 1008 महामंडलेश्वर मधुसुदानंदजी महाराज बुधवार को सुबह जावरा पहुंचे। यात्रा के चौपाटी चौराहे पर कई संस्थाओं द्वारा ढोल, डीजे, आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा कर प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई ढोढर की और निकली, आगामी 12 जनवरी को मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर पर भव्य सभा के बाद यात्रा अयोध्या की और प्रस्थान करेगी।
मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष मेडतवाल (एडवोकेट) ने बताया की राम राज्य स्थापना जन जागरण यात्रा 10 जनवरी बुधवार सुबह मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया धाम (कालूखेड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम)से अयोध्या धाम तक सैकड़ों संत महात्मा के साथ संत समाज के अखिल भारतीय संत समाज अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि परम पूज्य रविंद्र पूरी महाराज (पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मनसा देवी हरिद्वार) के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम तक श्री 1008 महामंडलेश्वर मधुसुधनानंद महाराज के द्वारा विश्व रचियता अखिल ब्रह्मांड भारत के राष्ट्र पिता प्रभु श्री राम की 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले महोत्सव में शामिल होने निकाली गई है।
चौपाटी चौराहे पर हुआ जोरदार स्वागत –
सेमलिया तीर्थ से प्रारंभ हुई राज राज्य स्थापना यात्रा तालिदाना, मामटखेड़ा भीमाखेड़ी से होकर जावरा चौपाटी रोड़ पहुंची, चौपाटी चौराहे पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, पाटीदार समाज, अग्रसेन युवा ग्रुप, चौपाटी चौपाल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ढोल ढमाकों और आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल भगवान राम की झांकी पर माल्यापर्ण किया गया वहीं पीछे रथ में सवार महामंडलेश्वर मधुसुदानंदजी महाराज, ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष मेढ़तवाल तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान के विभिन्न वाहनों में बैठे संतों ने अभिवादन किया।
शहर के इन मार्गो से गुजरी यात्रा, हुआ स्वागत –
सेमलिया तीर्थ से प्रारंभ हुई यात्रा चौपाटी चौराहे से चौपाटी रोड़ से होकर आंटिया चौराहा, फाटक चौराहा, स्टेशन रोड़, रतलामी गेट चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, नीमचौक, कमानी गेट, कोठी बाजार, घंटाघर चौराहा, बजाजखाना, शंकर मंदिर, गुन्ना चौक, बंगला मच्छी भवन से गुलशन गार्डन, अजमेरी गेट होते हुए भीमाखेड़ी चौराहे से ढोढर की और रवाना हुई। यात्रा का शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर मंच लगाकर कई धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं के साथ राजनैतिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इन गावों और शहरों से निकलेगी यात्रा –
राम राज्य स्थापना यात्रा 10 जनवरी मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया से प्रारंभ होकर तालीदाना, मामटखेड़ा, भीमाखेड़ी, जावरा, ढोढर, दलोदा, अफजलपुर, सीतामऊ, बसई, सुवासरा, शामगढ़, मेलखेड़ा, साठखेड़ा, गरोठ में रात्रि विश्राम के बाद 11 जनवरी को सुबह दुधाखेड़ी माताजी, भानपुरा, गांधी सागर, रामपुरा, कुकडेश्वर, मनासा, अल्हेड, लासुर, धमनिया, सरवानिया महाराज, जावद, नीमच, भादवामाता, झारड़ा, नारायणगढ़, मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी से होती हुई मंदसौर पहुंचेगी। 12 जनवरी को पशुपतिनाथ मंदिर पर धर्म सभा के बाद यात्रा आलोट, आगर, शिवपुरी, गुना, झांसी और अयोध्या पहुंचेगी।