जावरा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह शनिवार को जावरा पहुंचे, यहां उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार को आडे हाथों लिया। राज्यसभा सांसद ने चायना लहसुन के साथ ही आलोट वेयरहॉउस में मेनेजर की आत्महत्या और प्रकरण दर्ज होने के बाद भाजपा नेताओं का गिरफ्तार न होना, संसद में धक्का मुक्की के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार में मामले में सरकार की चुप्पी को लेकर केन्द्र सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर धावा बोला।