– आरोपियों को न्यायालय में पेश कर मांग रिमांड, अन्य चोरियों को लेकर जारी है पुछताछ
जावरा। शहर थाना सीमान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात बाईक चोरो द्वारा बाईक चोरी की घटनाए की गई थी, जिसमें शहर पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है, मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 4 मोटर साईकल जब्त की है। एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश और एएसपी राजेश खाखा के मार्गदर्शन में मामले का खुलासा शनिवार को दोपहर में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो ने शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन की उपस्थिति में किया।
सीएसपी आर्मो ने बताया कि जावरा शहर थाना क्षेत्र में दिनांक 05.05.2023 को मठ मंदिर नयामाली पुरा ठोकरीया भेरुजी चोराहा जावरा से पवन पिता भागीरथ माली (34) निवासी मठ मंदिर नयामाली पुरा जावरा की काले व सफेद पट्टे की हीरो स्पेलन्डर मो. सा. क्रमांक एमपी 43 ईके 2308 तथा दिनांक 27.10.2023 को फरियादी नासिर हुसैन के घर के बाहर स्टेशन रोड जावरा से काले रंग की हरे पट्टे वाली होन्डा स्पलेण्डर मो.सा. क्रमांक एमपी 43 ईके 282 तथा दिनांक 12.12.2023 को फरियादी वाजिद हुसैन के घर के सामने स्टेशन रोड सेमलीवाली मस्जिद के पास जावरा से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 43 डीयू 8514 तथा दिनांक 01.01.2024 को वृदांवन होटल के सामने, शंकर मंदिर के पास, जावरा से फरियादी बबलु बैरागी की सिल्वर रंग की प्लेटिना मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 43 जेडडी 9509 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर धारा 379 के तहत चार अलग अलग प्रकरण दर्ज कर मामले में विवेचना प्रारंभ की।
मल्हारगढ़ में बाईक चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी –
सीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में सउनि नन्दकिशोर बैरागी द्वारा अपनी टीम के साथ लगातार चोरी गये वाहन की तलाश करते दिनांक 28.02.2024 को थाना मल्हारगढ से जयें आर एम सुचना मिली की चोरी गई मोटरसायकल एमपी 43 जेडडी 9509 को वाहन चेकिंग के दोरान आरोपी दिलकुश पिता शांतिलाल (27) निवासी अम्बाव थाना पिपलिया मंडी व तेजमल पित्ता राधेश्याम बावरी (21) निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर से जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। सुचना पर आरोपीगण दिलंकुश व तेजमल निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसोर को माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से थाना जाबरा शहर लाकर सख्ती से पुछताछ की गई जिनके द्वारा थाना जावरा शहर क्षेत्र से वर्ष 2023 में 03 मोटरसायकल एवं वर्ष 2024 में 01 मोटरसायकल चुराना बताया गया जो आरोपीगणों से अपराध क्रमांक 165/2023, 466/2023, 538/2023, 03/2024 में चोरी गई मोटरसायकल बरामद की गई है। आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
गिरोह को पकडऩे में इनकी भूमिका रही सराहनीय –
सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, कार्य उनि, विजय सब सेगोकर, नन्दकिशोर बैरागी, मुकेश सोनगरा, प्रआर गोपाल परिहार, आरक्षक दिनेश भार्गे, रामप्रसाद, विवेक शर्मा, सुरेन्द्रसिह गेहलोत, अबित भावसार, आकाश परिहार, देवेन्द्र शर्मा, नितिन सक्सेना की सराहनीय भूमिका रही है।
इन नंबरों की मोटर साईकल की बरामद –
1. एक सिल्वर रंग की प्लेटिना मोटरसाईकल एमपी 43 जेडी 9509
2. एक काले रंग की हरे पट्टे वाली होन्डा स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक एमपी 43 ईके 0282
3. एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 43 डीयू 8514 4. एक सफेद पट्टे की हीरो स्पेलन्डर मो. सा. क्रमांक एमपी 43 ईके 2308