– शहर पुलिस थाने के पीछे से विवेकानंद कॉलोनी में बदमाशों ने बोला धावा
– चोरियों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली सुस्त
– कोठारी ज्वेलर्स के साथ ही अर्निया पीथा मंडी में हुई चोरिया भी अब तक नही हुई ट्रेस
जावरा । शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वह शहर पुलिस थाने के पीछे ही धावा बोल रहे हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस थाने के पीछे स्थित विवेकानंद कॉलोनी में धावा बोला, बदमाशो ने कॉलोनी में करीब 5 स्थानों पर चोरी का प्रयास किया। बदमाशों ने कॉलोनी की मैन रोड पर स्थित फ्लिपकार्ड के आफिस का शटर उचकाया लेकिन वहां से कुछ नही ले जा सके।लेकिन कॉलोनी निवासी सोम सारडा, विजय बोरदिया तथा ज्योतिप्रसाद बीडवान के घर के बाहर खड़ी मोटर साईकल चुराने में सफल हो गए। वही कॉलोनी के पीछे वाली गली में उषा उपमन्यु के बंद पड़े मकान को निशाना बनाया और सारा सामान उथल पुथल कर दिया, बदमाश यहां से क्या चुरा कर ले गए इसका अभी पता नही चल सका है। सभी पीड़ितों ने शहर थाने पर आवेदन दिए है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मौका देखा। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले में बदमाशों की तलाश प्रारंभ शुरू कर दी है।