– आरोपियों के कब्जे से 54 ग्राम एमडी और कार सहित 7 लाख का मश्रुका जप्त
रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलपांक पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एमडी सहित कार भी जप्त की हैं।
मिली जानकारी अनुसार मुखबीर से सुचना पर बिलपांक फंटे पर एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 डीई 1925 को घेराबंदी कर रोका गया। कार मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछते गाड़ी ड्राईवर ने अपना नाम सुनील पिता मदन मण्डलोई जाति भिलाला (25) निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद थाना गंधवानी जिला धार, ड्राईवर के साईड़ में बैठे व्यक्ति ने उसका नाम अतीक पिता रफीक शेख (32) निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, थाना कोतवाली धार जिला धार व पीछे बैठ व्यक्ति ने उसका नाम शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी (42) निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार, थाना कोतवाली धार जिला धार का होना बताया। आरोपीयो की तलाशी लेते आरोपी अतीक पिता रफीक शेख की जमा तलाशी लेते उसकी जींस की दाहिने जेब में एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की में सफेद पावरडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला। जिसका मुहं पर उसी थैली को मोडकर गठान बंधी हुई मिली। जिसको खोलकर देखते उसके अन्दर सफेद मटमैले रंग का दरदरा पावडरनुमा पदार्थ एमडी भरा हुआ मिला इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन करते अवैध मादक पदार्थ एमडी का कुल वजन 54 ग्राम होना पाया । जिसे धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमपी कुल वजनी 54 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये व स्वीफ्ट डिजायर कार कुल कीमती 6,00,000/- रुपये कुल किमती 700000/- रुपये का जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो को न्यायालय मे पेश किया गया । आरोपीयो को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
अवैध मादक पदार्थ एमडी पकडऩे में थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि मुकेश सस्तिया, लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिह, हेमन्त यादव, अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी, विनोद सिगांर, कमल मारु की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.