– खाचरौद तहसील के कनवास के एक युवक को बेची थी ट्राली, पुलिस ने की बरामद
जावरा। थाना बड़ावदा की टीम ने बड़ावदा में खेत से चोरी हुई ट्रेक्टर ट्राली को महज 12 घंटों में जब्त करते हुए मामले के तीन आरोपियेां को गिरफ्तार करते हुए उन्है न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी गई ट्राली को खाचरौद तहसील के कनवास से बरामद किया है।
थाना प्रभारी रेखा चौधरी ने बताया कि 02 जनवरी 03 जनवरी 2024 की दरमियानी रात्रि में पुराना सेदरी रोड फरियादी का खेत कुआ बडावदा से चोरी गया ट्रेक्टर की ट्राली किमती करीब 1 लाख 51 हजार रुपये को बड़ावदा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी बड़ावदा सहित गठित टीम द्वारा ट्राली को संदेही नरेन्द्र पिता रामेश्वर गोयल जाति भील (23) साल निवासी बडावदा जिला रतलाम की पतारसी कर आरोपी नरेन्द्र के माध्यम से घटना कारित करने में साथ देने वाले अन्य दो आरोपी राजेश पिता गोविंदराम चोहान जाति चर्मकार (23) निवासी रेवास थाना आधौगिक क्षेत्र जावरा, आरोपी प्रहलाद पिता इश्वरलाल चोहान जाति चर्मकार (23) निवासी रेवास ओद्यौगक क्षेत्र जावरा को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पुछताछ के दौरान लिये गये मेमो. के आधार पर उक्त आरोपीगणों द्वारा आरोपी कृष्णपालसिह पिता शिवनाथसिंह राजपुत (24) निवासी ग्राम कनवास तह. खाचरोद को उक्त ट्राली चोरी कर बेच देना बताया तत्पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी कृष्णपालसिह की पतारसी कर उसकी गिरफ्तारी करने के पश्चात मेमो. के आधार पर आरोपी कृष्णपालसिंह के कब्जे से चोरी गई ट्राली किमती करीब 1,51,000/- रुपये की जप्त की गई।
तीनों आरोपियों को भेजा जेल –
प्रकरण की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने पर उपरोक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीयों को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में रखने हेतु जेल वारंट जारी होने से आरोपीगण को जेल दाखिल किया गया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा चौधरी, उप निरीक्षक जे.सी. कुमावत, प्र. आर. अलेक्जेण्डर राय, ओ.पी.जाट, आरक्षक विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।