जावरा। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानों को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके तहत पुलिस मुखबीर तंत्रों से जरिये लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कडी में औद्योगिक पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही तीसरी बडी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 63 हजार रूपये की स्मैक बरामद की। मुखबीर सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे एएसपी राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में औद्योगिक पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया गठित टीम को मादक पदार्थ स्मैक लेकर जाने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताए स्थान भैसाना फंटा महु नीमच रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति मुखबीर सूचना अनुसार आते दिखा। टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकिल नंबर एमपी 14 एमवाय 5257 को घेराबंदी कर रोका तथा नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम जगदीश (37) पिता कमजी मीणा निवासी रलई थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा चैकिंग करने पर जगदीश के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) 21 ग्राम मिली, जिसे मौके पर जप्त कर कार्रवाई करते हुए आरोपी जगदीश मीणा को गिर तार किया गया। औद्योगिक पुलिस द्वारा धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजगदीश मीणा को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के संबंध मे पुछताछ की जाएगी। पुलिस ने जप्त 21 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत 63 हजार रुपये तथा टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकिल की कीमत 50 हजार रुपये बताई है।
कार्रवाई में इनका रहा सहयोग-
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के साथ उनि राकेश मेहरा, प्रआर संजय आंजना, प्रआर महेन्द्र चौहान, आर मनोहर गायरी, आर रवि कुमार, आर दीपराजसिंह, आर विनोद माली, आर शक्तिपालसिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।