– सीएसपी बोले राजगढ़ जिले के सासी समुदाय से संबंधित दिखाई दे रहे आरोपी
– मंडी व्यापारी ने जारी किया 51 हजार का नगद ईनाम
जावरा। अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी से शुक्रवार को दिनदहाड़े ड्रम का ताला तोड़कर नोट से भरा बैग चुराने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए, जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश जारी की, मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया तो बैग उड़ाने वालों की पहचान पुलिस को हुई है, संभवत: शीघ्र ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी। इधर मंडी व्यापारी राकेश व्होरा ने आरोपियों को पकडऩे वालीे पुलिस टीम को 51 हजार रुपए के नगद ईनाम की घोषणा की है।
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि अरनीयापीथा मंडी से शुक्रवार को दिन में 7 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें खंगाले थे, जिसमें यह बात स्पष्ट हो गई है कि आरोपी मंडी में चोरी करने के इरादे ही दाखिल हुए थे, वे मंडी व्यापारी राकेश व्होरा की सुबह से ही रैकी कर रहे थे। उन्होने व्होरा को नोट से भरा बैग ड्रम में रखते हुए देखा था, जिसके बाद मौका मिलते ही महज 10 मिनीट में ही वारदात को अंजाम दे दिया। हालाकि जिस प्लेटफार्म से रुपए चोरी हुए थे, उस प्लेटफार्म के सीसीटीवी बंद होने के चलते आरोपी दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन व्यापारियों के गोदामों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो तीन आरोपी नोट से भरा बैग लेकर एक बाईक से जाते हुए दिखाई दे रहे है। जब इस हुलिये के आरोपियों की तलाश के लिए घटना के समय से पहले के विडियो फुटेज खंगाले तो पुलिस को तीनों आरोपी मोटर साईकल पर मंडी प्रांगण में घुमते हुए दिखाई दिए थे, वहीं आरोपी राकेश व्होरा के आसपास भी दिखाई दिए थे।
संभवत: सासी समुदाय से संबंध रखते है बदमाश –
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे क्लियर नहीं दिखाई दे रहे थे, ऐसे में पहचान नहीं हो पा रही थी, मंडी में घटना से पहले के विडियों फुटेज देेखे तो आरोपियों के क्लियर फुटेज मिले, जिसके आधार पर मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया तो यह तख्य सामने आया कि सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी संभवत: राजगढ़ जिले के सांसी समुदाय से संबंध रखते है, उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, शीघ्र ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।