– रिद्धी सिद्धी कॉलोनीवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार
– बोले 2015 से समस्याओं से निजात पाने लड़ रहे लड़ाई, अब पानी सर से ऊपर
– एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक, पार्षद से लेकर विधायक तक लगाई गुहार, लेकिन नहीं हो पाई कॉलोनी हेण्डओव्हर
– अंतत: परेशान होकर रहवासियों ने कॉलोनी के बाहर लगार मतदान के बहिष्कार का फ्लेक्स
जावरा। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में आम आदमी का सबसे मजबूत हथियार होता है उसका मत, और जब इसी मतदान के बहिष्कार की नौबत आ जाए तो समझ लेना चाहिएं कि समस्या कितनी गंभीर होगी, समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जावरा शहर की रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासियों को अब मजबूर होकर अपने सबसे प्रबल हथियार मतदान का बहिष्कार का उपयोग करना पड़ रहा है, रहवासियों की माने तो उन्होने समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम से लेकर कलेक्टर और वार्ड पार्षद से लेकर विधायक तक समस्याऐं रखी लेकिन नतिजा शून्य ही रहा,2015 से कॉलोनीवासी अपनी कॉलोनी हेण्डओव्हर करवाने की कार्रवाई में लगे है, लेकिन ना तो अब तक कॉलोनी हेण्डओव्हर हुई और नाही कॉलोनी मेें सुविधाएं मिली, ऐेस में अब कॉलोनीवासियों ने आगामी विधानसभा का बहिष्कार करते हुए कॉलोनी के मुख्य द्वार पर जब तक समस्या का समाधान नहीं तब तक मतदान नहीं करने का फ्लेक्स लगा दिया है। रविवार को कॉलोनी की महिलाओंं और पुरुषों ने पहले फ्लेक्स को लेकर कॉलोनी में नारे बाजी करते हुए रैली निकाली उसके बाद फ्लेक्स को कॉलोनी के बाहर गेट पर टांग दिया।
मंगलवार को घेरेंगे एसडीएम कार्यालय –
कॉलोनी के रहवासी गिरजाशंकर दायम, महेश अग्रवाल, कुलजीतसिंह गुर, पवन भावसार आदि ने बताया कि वे सन 2008 से कॉलोनी में निवासरत है, सभी कॉलोनीवासी नगर पालिका जावरा में नामांतरण भी करवा लिया है वहीं सम्पत्ती कर भी जमा कर रहे है, इसके बाद नपा द्वारा कॉलोनी को अवैध एवं अविकसित बताते हुए मुलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है, जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर कलेक्टर, वार्ड पार्षद, नपाध्यक्ष से लेकर विधायक तक शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। ऐसे में अब उनके सामने केवल चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है, कॉलोनीवासियों की माने तो जब तक प्रशासन व जनप्रतिनिधि उनकी इस समस्या का निराकरण नहीं करेंंगे तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।