– खिलाडिय़ों ने किया मार्च पास्ट, अतिथियों ने ली सलामी
– प्रतियोगिता में 20 टीमों के 300 खिलाड़ी दिखाएगे अपना खैल कौशल
जावरा। जिला बास्केटबॉल संघ, जावरा द्वारा बास्केटबॉल मैदान पर आयोजित 44 वीं महामालव बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के तिलक और स्वागत से हुई, जिसे मॉडल स्कूल की छात्राओं ने संपन्न किया। इसके बाद, मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 20 टीमों ने मार्च पास्ट किया। इस मार्च पास्ट में लगभग 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति –
उद्द्घाटन समारोह के अतिथि नपाध्यक्ष अनम यूसुफ कड़पा, प्राचार्य जावरा पब्लिक स्कूलज डॉ. पियूष मूणत, डायरेक्टर महावीर जैन नेशनल स्कूल अश्विन गंगवाल, प्राचार्य जीनियस पब्लिक स्कूल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा उपस्थित रहे। जिला बास्केटबॉल संघ, जावरा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अद्भुत खेल मैदान समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों और नगरवासियों को शुभकामनाएं दीं।अतिथियों ने प्रोत्साहित किया –
मुख्य अतिथि अनम यूसुफ कड़पा ने अपने संबोधन में कहा, यह मैदान इसी प्रकार गतिशील रहे और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करे। डॉ. पियूष मूणत ने कहा ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और इनके माध्यम से खिलाडय़िों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। गंगवाल ने बास्केटबॉल संघ को एक नर्सरी के रूप में बताया, जो बच्चों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की क्षमता का विकास करता है। राजेश शर्मा ने खेल को व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए अनिवार्य बताया।शपथ ग्रहण और आभार प्रदर्शन –
जिला बास्केटबॉल संघ के ट्रस्टीगण एवं कोषाध्यक्ष अरुण संघवी, संयोजक अशोक सेठिया, महेंद्र गंगवाल, विनोद चौरसिया ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में अपारसिंह गंभीर ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। इसके बाद बास्केटबॉल संघ के सचिव विजय पामेचा ने सभी अतिथियों, खिलाडिय़ों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत जावरा ए और जावरा बी टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जावरा ए ने 20 पाईंट से जीत दर्ज की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.