– पहले दिन प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का दिया संदेश
– अंतराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता हेमलता शास्त्री (मथुरा) के मुखारबिंद से बहेगा श्रीराम कथा रूपी अमृत
– प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा गौशाला पर होगी श्रीराम कथा
– कलश यात्रा में संत शिरोमणी मंगलदास जी महाराज का मिला सानिध्य
जावरा। समीपस्थ ग्राम तालीदाना स्थित कैलाशवासी महेंद्रसिंह कालूखेड़ा गौशाला में परम् आराध्य प्रभु श्री राम कि कृपा ओर श्री श्री 1008 मंगलदास जी गुरूदेव कि प्रेरणा से श्रीराम कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का सात दिवसीय आयोजन शनिवार से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। अंतराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता हेमलता शास्त्री (मथुरा) के मुखारविन्द से पहले दिन श्रीराम कथा का अमृतपान पांडाल में मौजुद धर्मालुजनों ने किया। पहले दिन भक्तों को प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने की शिक्षा दी गई, वहीं माताओं से अपने छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए कहा गया। संगीतमय श्रीराम कथा के दौरान भगवान श्रीराम के मधुर भजनों पर भक्तजन झुमते हुए कथा का आनंद लेते रहे। हेमलता शास्त्री के भजनों ने सभी का मन मोह लिया।
गौशाला संरक्षक के.के. सिंह कालूखेडा, गौशाला अध्यक्ष गज्जू बना, कोषाध्यक्ष मन्नालाल शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार, संगठन मंत्री राजेंद्रसिंह चंद्रावत ने बताया कि 5 जनवरी 24 तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। पहले दिन कथा के यजमान मांगीलाल विश्वकर्मा (तालिदाना), गजेन्द्रसिंह राठौर (कंसेर) रहे। पहले दिन आरती का लाभ प्रकाश कोठारी (जावरा), चेनराम पाटीदार (मामटखेड़ा), मदनसिंह चोरडिय़ा (तालिदाना), विनोदसिंह राठौर (तालिदाना), बंकटदास बैरागी (भाखरखेड़ी) ने लिया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में गौभक्त और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।