– पूल बाजार से तेलीगली स्थित मंदिर पहुंचा अक्षत कलश
जावरा। आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के निमंत्रण हेतु अयोध्या से आए अक्षत कलश को बुधवार को श्री जागनाथ महादेव मंदिर पूल बाजार से घुश्मेश्वर बस्ती के सर्व हिंदू समाज द्वारा अपनी बस्ती में भव्य यात्रा का आयोजन किया। श्री राम जय राम जय जय राम के घोष के साथ धुमधाम से यात्रा पूल बाजार से, गुन्ना चौक, बोहरा बाखल, ताल नाका होते हुवे तेली गली स्थित बजरंगबली मंदिर पर पहुँची। जहाँ अक्षत कलश रखकर महाआरती का आयोजन एवं प्रसादी वितरण हुआ।
आयोजन में बड़ी संख्या में मीनापुरा, मालीपुरा, यादव मोहल्ला, तेली गली के सर्व हिंदू समाजजनों ने सहभागिता की । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या से आये अक्षत कलश से घर घर में पहुचकर 1 से 15 जनवरी के बीच बस्ती की टोली घर घर पिले चावल चित्र पत्रक लेकर 22 जनवरी जब श्री राम गर्भ गृह में विराजित होंगे। उस दिन में होने वाले कार्यक्रम मे आने हेतु निमंत्रण के रूप में अक्षत दिए जाएंगे।