– रतलाम के गुलाब चक्कर पर एक दिवसीय धरने में शामिल होगी जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
जावरा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संपर्क ऐप चलाकर कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उपस्थिति लगाने एवं सभी दैनिक गतिविधियों को मरने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जबकि भारत सरकार का ऐप पोषण ट्रेकर पर उपस्थिति के साथ सभी गतिविधियों को भरा जा रहा हैं इसके बाद भी प्रदेश में सम्पर्क एप पर काम करने के लिए मजबुर किया जा रहा हैं, जिसके विरोध में सोमवार को समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इस दौरान प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी ऑनलाईन और ऑफलाईन भी बंद रहेगी। इसी कड़ी में रतलाम जिले की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता रतलाम के गुलाब चक्कर पर धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रदेश संयुक्त महामंत्री हेमलता शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत सरकार के पोषण ट्रेकर पर उपस्थिति के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी अपलोड की जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्पर्क ऐप चलाकर उसमें दैनिक गतिविधियों को अपलोड करने के लिए बाध्य किया जा रहा हैं। ऐसे में एक ही काम को दो दो ऐप पर करवाने का क्या उद्देश्य हैं। जबकि अल्प मानदेय में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को इतना परेशान क्यों किया जा रहा है ? जबकि सुपरवाइजर, परियोजना अधिकारी मात्र एक ही ऐप पर कार्य कर रहे है। ऐसे में अब सम्पर्क ऐप के विरोध में प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदेश व्यापारी धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। गुलाब चक्कर पर सुबह 11 बजे देंगे धरना –
संपर्क ऐप को तत्काल प्रभाव से बंद तथा इस ऐप के विरोध में 1 जुलाई को प्रात: 11 बजे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र पूर्णत: बंद रहेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनि कार्यकर्ता संघ प्रदेश संयुक्त महामंत्री हेमलता शर्मा , जिला सचिव स्वाती जोशी, उपाध्यक्ष मुन्नी देवी, शमशाद बी, दिपीका चौहान, हेमलता पहाडिया, सुलोचना ठाकुर, पुष्पा शर्मा, अनीता झालिवाल, दिप्ती उपाध्याय, मंजुला शर्मा, कल्पना शर्मा, रीना चौहान, शबाना बी, माया बरैया, राधिका कुमावत ने रतलाम जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सोमवार को गुलाब चक्कर पर धरना प्रदर्शन हेतु एकत्रित होने का आव्हान किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.