जावरा। सिविल हास्पीटल जावरा में विश्व किडनी दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी रतलाम डॉ एम.एस. सागर के निर्देशन में नि:शुल्क किडनी जांच शिवीर आयोजित किया गया। जिसमें 23 मरीजों की जांच की गई।
शिविर में किडनी को स्वस्थ रखने के तौर तरीके के बारे में जानकारी देते हुए सिविल हॉस्पिटल जावरा के प्रभारी डा दीपक पालडय़िा ने कहा कि वजन नियंत्रित रखे, फिट और सक्रिय रहे, धूम्रपान से बचे, नशे को ना कहे, पानी ज़्यादा से ज़्यादा पिए, दिन भर में तीन से चार लीटर पानी पीना चाहिए, ताकि किडनी स्वस्थ रहे। नोडल अधिकारी डॉ विजय पाटीदार ने किडनी के खराब होने के कारणों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की उच्च रक्तचाप, शुगर एवं अधिक मात्रा में दवाईयों का सेवन करने से किडनी खराब होने का खतरा बना रहता है, कम पानी पीना, ज़्यादा मात्रा में शराब का सेवन करना तथा यूरिन में संक्रमण के कारण भी किडनी खराब हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतना चाहिए, लाइफ स्टाइल संयमित होना चाहिए। इस दौरान किडनी रोगियों ने हॉस्पिटल में दी जा रही डायलिसिस सेवाओं के बारे मे अपने सकारात्मक अनुभव साझा किये। इस अवसर पर सर्जन डॉ अजय सिंह राठौर, डॉ दिनेश पाटीदार, मेडिकल ऑफिसर डॉ विवेक शर्मा, डॉ दिनेश कन्नौजे, डॉ पूजा सोलंकी, डॉ मोनिका दीमनिकर, यूनिट प्रभारी राम बोडाना सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.