जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पर गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस के अवसर पर उनकी गौरव गाथा का गान किया गया। विद्यालय की दीदी श्रुति जोशी ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान के बारे में विद्यालय के भैया बहनों को विस्तृत जानकारी प्रदान की, उन्होंने कहा कि देश हित में परिवार का बलिदान देना बहुत बड़ी बात है। हमेशा देव इन बलिदानियो को स्मरण में रखना है यही इनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में प्राचार्य रेनू बाला शर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था।