जावरा। पिपलौदा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौरासी बड़ायला में किए जा रहे विकास कार्यो का शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अवलोकन किया। जिसमें ग्राम पंचायत के ऐट लाइन से खिमाखेड़ी काकड़ सुदूर सड़क, शमशान घाट मे पौधारोपण, बाउन्ड्रीवाल और नवीन निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। सरपंच प्रकाश धाकड़ व्दारा विकास कार्यों कि जानकारी देते हुए लोकार्पण सम्बंधित चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों व्दारा शमशान घाट के विकास कार्य की प्रसंसा कि गई। निरीक्षण में जिला पंचायत सदस्य डी.पी धाकड़, जनपद अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सरपंच प्रकाश धाकड़, उपसरपंच मुकेश परमार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कमलेश,जनपद पंचायत पिपलोदा एई ऐश्वर्या शर्मा, उपयत्री हरिओम परमार, सचिव संजय मालवीय के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।