-रविवार को चौपाटी क्षेत्र में किया जन संपर्क , ऑटो यूनियन ने किया स्वागत
जावरा। वंशवाद, परिवारवाद, अत्याचार, एकाधिकार उन सब के खात्मे के लिए हमने 2018 में एक आवाज बुलंद की थी उस वक्त हम चाबी लेकर आए थे और ठीक 5 साल बाद पुन: वंशवाद परिवारवाद का खात्मा करने ऑटो रिक्शा लेकर आए हैं जीवन सिंह शेरपुर। हम आपकी सभी समस्या में आपके साथ खड़े रहेंगे आप की आवश्यक की पूर्ति करेंगे।जो भी जावरा विधानसभा में मुलभुत आवश्यकता से लेकर जो भी आपके दील दिमाग और मस्तिष्क में है केवल कोई पार्टी राजनैतिक दल या नेता कभी काम नहीं करा सकता एक जन सामान्य से निकला हुआ व्यक्ति जो संघर्षों के बीच में आप के बिच में से निकला और पुरे मध्यप्रदेश में एक आवाज बुलंद कि एक नाम और मुकाम हासिल किया, वह व्यक्ति आप के बिच आया है।
यह बात 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े पिपलोदा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पिपलौदा श्याम बिहारी पटेल ने रविवार को सुबह जावरा के गांधी कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर पर निर्दलीय प्रत्याशी तथा करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर को समर्थन देते हुए कहीं। पिपलोदा क्षेत्र के कद्दावर नेता श्याम बिहारी पटेल पिछली तीन परिषदों में अध्यक्ष पद पर जनसमर्थन प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्हें जावरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन मिला था। श्याम बिहारी पटेल ने जीवन सिंह शेरपुर को जनता का उम्मीदवार बताते हुए उन्हें समर्थन देकर जनता से वोट करने की अपील की है।
चौपाटी क्षैत्र में किया जनसम्पर्क –
रविवार को पटेल ने जीवनसिंह के साथ बालाजी मंदिर चौपाटी, गांधी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी मित्र नगर व आदी जगह घर-घर जाकर जनसंपर्क किया शहर में प्रचार प्रसार करने पहुंचे जीवन सिंह शेरपुर का शहर की गली-मोहल्ले में हार फुल व फटाके फोड़ते हुए घर-घर आत्मीयता से स्वागत किया व बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया। शहर में जनसंपर्क के बाद शाम को जावरा में जेतका साहब की गली में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का रीबीन काटकर शुभारंभ कीया। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के भीमाखेड़ी, मामटखेड़ा, तालीदाना, शक्करखेड़ी, बीलंदपुर, चिंपिया, जालीनेर, रियावन, झातला में जनसंपर्क करेंगे।
ऑटो यूनियन ने दिया समर्थन –
रविवार को चौपाटी पर जनसम्पर्क के दौरान बस स्टेण्ड पर ऑटो युनियन अध्यक्ष फिरोज काज़ी के नेतृत्व स्वागत किया। युनियन से जीवनसिंह ने कहा कि ऑटो यूनियन की जितनी भी समस्या है 600 की 5000 हजार 3200 सौ की 6000 हजार यह देने की जरूरत नहीं पड़ेगी जीतना लगता उतना ही देना पड़ेगा। आंखों में आंख डाल कर काम कराएंगे किसी को अवैध वसूली नहीं करने देंगे किसी को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे सरकार किसी की भी बने बनेगी हमारे इसारो पर ही बनेगी एक भी व्यक्ति एक भी अधिकारी आप से भ्रष्टाचार के रूप में पैसा नहीं लेगा इसकी हम जवाबदारी लेते हैं। एक भी अधिकारी भ्रष्टाचार के रूप में आज के बाद में आपसे 1 रूपया भी नहीं लेगा चाहे परिस्थितियों कैसी भी हो आज से भ्रष्टाचार बंद हो गया है आज के बाद में किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है यदि चुनाव में भी आप लोगों को कोई परेशान करें हमें याद करना हम आपकी मदद करेंगे ऐसा नहीं है कि जीतने के बाद में आपके साथ रहेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर के समर्थन में रविवार को महिलाओं ने भी जनसम्पर्क किया।
कांग्रेस छोड़ जीवनसिंह को दिया समर्थन –
कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर जीवन सिंह शेरपुर को सैकड़ो कार्यकर्ता ने समर्थन दे रहे है। इसी कड़ी में रविवारको कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तथा प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ के महामंत्री असलम मेव, ट्रांसपोर्ट यूनियन के उपाध्यक्ष इबु भाई, परिवहन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष अहेमद खांन, कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष अब्बू सेठ, अध्यक्ष इमरान कुरेशी व फारूक कुरैशी, जफर खान, गफ्फार भाई, जावेद भाई, मुबारीक भाई, मोहम्मद साहब, रईस भाई, कमरुद्दीन, पूर्व कांग्रेस के पार्षद गफूर कुरैशी ने कांग्रेस को छोड़कर जीवनसिंह को समर्थन दिया।