जावरा। रतलाम ट्रैफिक डीएसपी ने शुक्रवार को यातायात प्रभारी जावरा व अमले के साथ महू-नीमच फोरलेन सड़क के ब्लैक स्पॉट व रोड़ के कट पॉइंट की सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान जेटीसीएल रोड कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अपरान्ह करीबन 3 बजे यातायात डीएसपी अनिल कुमार राय, ट्रैफिक इंचार्ज सोनु वाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक सर्वेश द्विवेदी व रोड कम्पनी के जीएम मेघवाल, इंजीनियर मुकेश भोयटे के साथ अन्य कर्मचारियों को लेकर फोरलेन सड़क के बरगड़ फंटा से दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र पर की गई सुरक्षा व्यवस्था परखने निकले। इस दौरान उन्होंने लुहारी फंटा, रतलामी नाका, चौपाटी चौराहा, चूरूवाला दाल मिल के सामने, भिमाखेड़ी फाटक चौराहा, जोयो होटल तिराहा, अरनिया पिथा मंडी रोड, भैंसाना फंटा, रूप नगर कट, रिछा चांदा कट, परवलिया, कलालिया फंटा, ढोढर कट से लेकर जिले माननखेड़ा गांव के नजदीक तक मार्ग के सुरक्षा इंतजाम की जांच की। ट्रैफिक डीएसपी ने अभी तक किए गए कार्यों को संतोषजनक पाया। रोड़ पर जहाँ कहीं उन्हें कमियां नजर आई वहां उन्होंने व्यवस्था शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.