– पूर्व जनपद अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायलों को भेजा जावरा के सरकारी अस्पताल
– प्राथमिक उपचार के लिए परिजन रतलाम ले गए
जावरा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार को दोपहर में नीमन अण्डरपास के समीप टायर फटने से कार पलटी खाकर अण्डरपास में गिर गई। जिससे कार में सवार पति, पत्नी और बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल के समीप निवास करने वाले जावरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष रामनिवास धाकड़ मौके पर पहुचे और एनएचएआई की ऐम्बूलेंस बुलाकर उन्है जावरा के सरकारी अस्पताल ले गए, धाकड़ ने उनके परिजनों की सूचना दी, परिजनों के आने के बाद तीनों को रतलाम रैफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार नागदा जंक्शन निवासी शुभम जैन जो कि अहमदाबाद में जॉब करते हैं, वे शनिवार को अपनी पत्नी अवनी जैन और बेटे अबीर जैन के साथ कार क्रमांक 22 बीएच 9481 ए से एक्सप्रेस से होकर नागदा अपने घर जा रहे थे। इसी बीच नीमन अंडरपास के समीप पहुंचते ही अचानक कार का टायर फट गया और कार असंतुलित होकर सीधे सड़क से अण्डरपास मे गिर गई। जिससे कार में सवार शुभम, अवनी दोनो गंभीर घायल हो गए। वहीं अबीर को हल्की फल्की चोंट आई। नीमन अण्डर पास के समीप निवास करने वाले जावरा जनपद के पूर्व जनपद अध्यक्ष रामनिवास धाकड़ तत्काल मौके पर पहुंचे ओर घायलों को संभाला, तत्काल एनएचएआई की ऐम्बूलेंस बुलवाकर तीनों को जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और स्वयं भी अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचे। धाकड़ ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर जावरा बुलवाया, जावरा में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को परिजन रतलाम निजी चिकित्सालय ले गए। जहां उनका उपचार जारी हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.