– अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और सर्व राजपूत समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
– गोगामेढ़ी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जावरा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेढ़ी को उनके घर में घुसकर गोली मारकर निर्मम हत्या की गई, गोगामेढ़ी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्है कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ ही समुचे देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।
इसी कड़ी में बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, करणी सेना परिवार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग जावरा में राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में गोगामेढ़ी के आरोपियों पर कार्रवाई कर गोगामेढ़ी परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।
करणी सेना से किया हाईवे जाम –
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेढ़ी की हत्या के विरोध में ज्ञापन देने पहुंची करणी सेना ने लेबड़ नयांगाव फोरलेन पर एसडीएम कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया। गोगामेढ़ी के हत्यारों को जल्द जल्द से पकडऩे और सजा दिलाने की मांग लेकर सड़क पर बैठे करणी सेना पदाधिकारियों और सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की । करीब 20 मीनिट तक फोरलेन पर जाम लगा रहा। जिससे फोरलेन पर दोनो और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। जाम बढ़ता देख एसडीएम अनिल भाना मौके पर पहुंचे और पदाधिकारियों से चर्चा कर जाम खुलवाया। एसडीएम ने करणी सेना के साथ सर्व राजपूत समाज द्वारा किए गए ज्ञापन को राष्ट्रपति और राजस्थान के राज्यपाल तक भेजकर शीघ्र कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के बाद मौन रखकर दी श्रृद्धांजलि –
अनुविभागीय कार्यालय पर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, करणी सेना परिवार तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा महिला पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे सर्वसमाज के लोगों ने दो मिनीट का मौन रखकर सुखदेवसिंह गोगामेढ़ी को श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मशांती के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।