– रविवार की रात में हुई भजन संध्या, सुबह धुमधाम से निकला जुलूस
– मंदिर पर हुई आरती, समाजजनों का हुआ सम्मान
जावरा। लालागली स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर की आंठवी वर्षगांठ सकल पंच राठौर समाज द्वारा दो दिवसीय महोत्सव के रुप में मनाई गई। दो दिवसीय महोत्सव के तहत सोमवार को राठौर धर्मशाला से समाज का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो शहर के सभी मार्गो से होकर लालागली स्थित मंदिर पर पहुंचा। जहां आरती हुई तथा राठौर धर्मशाला पर प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जावरा सहित आसपास के राठौर समाजजन मौजुद रहे। रात में हुई भजन संध्या –
दो दिवसीय वषगांठ महोत्सव के पहले दिन रविवार मंदिर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही रात में राठौर धर्मशाला पर श्री खाटु श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक समाजजनों ने भजनों का आनंद लिया। सोमवार को राठौर धर्मशाला पर समाज की प्रसादी का आयोजन हुआ साथ ही सकल पंच राठौर समाज के साथ ही आसपास के ग्रामीण और अन्य स्थानों से पहुंचे समाजजनों को समाज अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने सम्मान किया। जगह जगह हुआ जुलूस का स्वागत –
सोमवार को निकले चल समारोह का स्वागत सोलंकी परिवार, युवा प्रकोष्ठ, परमार परिवार, राठौर परिवार गजक वाले, महिला मंडल, डीबीएम ग्रुप, परिहार परिवार, होटल गुरुकृपा परिवार, भाजपा नगर मण्डल, सर स्टेशनरी, नंदराम माली, सेठोया परिवार, गेहलोत परिवार के साथ अन्य संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। आयोजन में नगर के समाजजनों के साथ जन प्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिको की उपस्थित रही। आयोजन को सफल बनाने पर समाज अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने सभी पदाधिकारियों का समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाजपा ने किया जुलूस का स्वागत –
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जावरा द्वारा सत्यनारायण मंदिर लालागली जावरा की वर्षगांठ के अवसर पर सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा निकलने वाले चल समारोह का स्वागत व समाज अध्यक्ष व समाज के वरिष्ठजनों का दुपट्टा ओ?ा कर सम्मान स्थानीय घंटाघर चौराहे पर किया गया, इस अवसर पर भाजपा जावरा विधानसभा प्रभारी महेश सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,नंदकिशोर महावर, सोनू यादव,मुकेश भाटी, सत्यनारायण पांचाल,संदीप रांका,सुरेश पोरवाल, मनीष ऊटवाल,तेजसिंह कदम, महेन्द्र चौहान, तेजनाथ गांधी, रवि हेमावत,अभिषेक अग्रवाल, मनोज माली उपस्थित थे, उपरोक्त जानकारी अनिल धारीवाल ने प्रदान की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.