– नगर में निकला चल समारोह, सत्तर भेदी महापूजा भी पढ़ाई गईं
पिपलौदा। सकल जैन श्री संघ के सहयोग से श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम वाटिका ट्रस्ट व परिषद परिवार द्वारा श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ राजेंद्र यतीन्द्र जयंतसेन वाटिका पर एक दिवसीय सप्तम प्रतिष्ठा वर्षगांठ एवं ध्वजारोहण महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नवयुवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया की प्रात: श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चोक से ध्वजा का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए दादावाड़ी पंहुचा। चल समारोह में समाजजनों व नगरवासियों ने जगह जगह लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। दादावाड़ी स्थित मंदिर पर विधिकारक व संगीतकार पंकज चोपड़ा खाचरोद द्वारा विधिविधान से सत्तर भेदी महापूजा पढ़ाई गई। प्रभु मंदिर की अमर ध्वजा लाभार्थी श्रीसंघ अध्यक्ष बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग परिवार व गुरु मंदिर की अमर ध्वजा लाभार्थी श्रीसंघ सचिव राकेश जैन, योगेश जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चल समारोह में श्रीसंघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक, महिला, तरुण, बालिका परिषद व गणमान्यजन उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.