– श्री रामलला के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में उमड़े भक्त
जावरा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर खारीवाल कॉलोनी स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस शुभ प्रसंग पर मंदिर में विराजित भोले बाबा का श्री रामलला के रूप में आकर्षक भांग का श्रृंगार किया गया। श्री रामेश्वर महादेव की प्रतिमा को विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से श्री रामलला का स्वरूप प्रदान किया गया। श्याम रंग में रामजी की मूरत इतनी मनमोहक लग रही थी कि भक्त मोहित हो उठे। भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष गुलाब के फूल से रामलला का नाम अंकित किया गया। जो बरबस ही श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। रामलला की मूर्ति की पुष्प से सजावट के साथ ही उनके सिर पर मुकुट और कानों में कुंडल देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। भक्त प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मंदिर परिसर को सजाया गया। इस अवसर पर यहां संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर धर्मलाभ लिया। इन्होने लिया आरती का लाभ –
आरती का लाभ पूर्व पुलिस अधिकारी रामसेवक शर्मा, सोमेंद्र सिंह सिसोदिया, विपिन बरैया सहित अन्य श्रद्धालुओं ने लिया। खुशी के मौके पर आरती के पश्चात धर्मालुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। वहीं प्रसादी भी वितरित की गई। बुधवार को अपरान्ह करीबन 3 बजे से प्रारम्भ कार्यक्रम रात 8.30 बजे तक सतत रूप से चलता रहा। जबकि अनेक भक्त भगवान श्री राम की फूलों से सजी प्रतिमा के दर्शन करने देर रात्रि तक मंदिर पहुंचते रहे। इस कार्यक्रम में आरपी शर्मा, बालकदास बैरागी, धीरज शर्मा, नवीन गुप्ता, शिवेन्द्र माथुर, गोपाल सेठिया, पार्षद भावना शर्मा, माला शर्मा, निर्मला शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.