– सुजापुर माताजी मंदिर पर जारी नौ दिवसीय श्रीराम कथा की हुई पूर्णाहूति, महाआरती और महाप्रसादी का हुआ आयोजन
– जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय परिवार सहित रहे मौजुद
जावरा। स्वयं भु आद्यशक्ति पीठ श्रीअम्बेमाता मंदिर पहाड़ी सुजापुर पर अठारहवा ज्ञान गंगा महोत्सव के नवें दिन कथा की पूर्णाहूति पर श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास अध्यक्षा पूज्य साध्वी हेमलता दीदी सरकार ने श्री राम वनवास की कथा, भरत मिलाप, माता सीता हरण, शबरीजी को नवधा भक्ति, सुग्रीव मैत्री, सुंदरकांड, लंका काण्ड और रावण मरण के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के पावन प्रसंग सुनाए। दीदी ने सम्पूर्ण कथा का सार भगवन्नाम कीर्तन बताया अगर स्नातनी अपनी शक्ति शोर्य कीर्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो नित्य भगवन्नाम संकीर्तन प्रत्येक व्यक्ति को 45 मिनट राम नाम जपना चाहिए, घर की आरती में परिवार सहित धर्म की जय हो, अधर्म का नास हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्वकल्याण का कल्याण हो सत्य सनातन धर्म की जय हो यह जय घोष घर घर होगा तभी राम कथा सार्थक होगी। बच्चो को संस्कारवान स्कूल में भेजें, वर्तमान में बढ़ती हुई आत्म हत्याओं धर्मांतरण अपहरण पर चिंता व्यक्त की आगामी कथा जून माह में सांवरिया सेठ मंदिर जावरा शास्त्री नगर में होगी सभी को कथा में आने का निमंत्रण भी दिया। कथा के अंतिम दिन समिति सरंक्षक एवं जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय भी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। इन्होने लिया पौथी पूजन और आरती का लाभ –
कथा के अंतिम दिन पौथी पूजन का लाभ पटेल अजय पाण्डेय, आशीष सत्यनारायण पाण्डेय, मनीष रमेशचन्द्र त्रिवेदी (पटवारी), घनश्यामसिंह, भंवरसिंह सोलंकी ने लिया। आरती का लाभ विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, शश्ी रोशनलाल खण्डेलवाल, ओनोपसिंह सिसौदिया पूर्व सरपंच अयाना, दिनेश पाटीदार मंडल अध्यक्ष भाजपा, राजकुमारसिंह राठौड़ आम्बा, दिनेश तिवारी सचिव ग्राम पंचायत सुजापुर ने लिया। कथा का संचालन पूर्व सरपंच सुभाष पांचाल ने किया। कथा के समापन अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ आसपास के श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.