– सुजापुर माताजी मंदिर पर जारी नौ दिवसीय श्रीराम कथा में चौथे दिन सुनाया शिव पावर्ती संवाद
जावरा। स्वयं भु आद्यशक्ति पीठ श्रीअम्बेमाता मंदिर पहाड़ी सुजापुर पर अठारहवा ज्ञान गंगा महोत्सव के चौथे दिन श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास अध्यक्षा पूज्य साध्वी हेमलता दीदी सरकार ने भगवान शिव और पार्वती का संवाद सुनाया, माता पार्वती के द्वारा श्रीराम के अवतार के कारण संबंधित प्रश्नों के उत्तर भगवान शिव ने नारद मोह प्रसंग सुना कर दिए। भगवान श्रीराम के अवतार को लेकर गलत टिप्पणी या शंका जैसी बात करने वालों से कहा जो लोग लीला पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हैं की राम काल्पनिक हैं, श्रीराम प्रभु सूर्य वंश में अवतरित हुए थे और सूर्य किसे नहीं दिखता हैं। सब भली भांति जानते हैं की सूर्य उल्लू को नहीं दिखता, क्यों की उसे रात में ही दिखाई देता है। वे सभी उल्लुओं के बड़े भाई हैं। श्रीराम जन-जन की आत्मा का केंद्र हैं उनके गुण चरित्र अवर्णीय हैं, राम अनंत अनंत गुनानी, जन्म कर्म अनंत नामानी। इसी के साथ बसंत पंचमी का उत्सव और और सरस्वती का हर व्यक्ति के जीवन में क्या महत्व है इस पर कथा सुनाई। इन्होने लिया पौथी पूजन और आरती का लाभ –
कथा के चौथे दिन पौथी पूजन का लाभ कुलदीपसिंह सोलंकी, कमलसिंह सोलंकी, रामप्रसाद नागु राठौड़, कल्लु चौधरी ने लिया। सांयकाल आरती का लाभ युगलकिशोर भट्ट (आक्यादेह), रघुवीरसिंह आंजना (पंचेवा), लक्ष्मीनारायण प्रजापत (भाटखेड़ी), गोपाल उपाध्याय (भीमाखेड़ी), जगदीश शर्मा (पंचेवा), बाबुलाल पाटीदार (पंचेवा), तेजसिंह सोलंकी जनपद सदस्य पिपलौदा, कुलदीप रामावत (बोरदिया), गजराजसिंह राठौर (गज्जु बना तालीदाना), दिनेश भारतीय (इंदौर), दिनेश पोरवाल, गोविन्द पोरवाल के साथ कल्याण मल अग्रवाल परिवार जावरा ने लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.