– पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्कॉट की भी मदद ली
जावरा। शहर के खाचरौद नाका स्थित श्री राजराजेन्द्र वाटिका पर बीती रात चोरो ने धावा बोला और मंदिर से दानपात्र तोड़कर नगदी चुराकर ले गए। वही गुरु मंदिर का दरवाजा तोडऩे में बदमाश असफल रहे। सूबह सूचना पर पुलिस डॉग स्कॉट के साथ वाटिका पहुंची और मोका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें रात में दो बदमाश मंदिर में चोरी करते हुए कैद हुए हैं। पुलिस वाटिका के साथ ही अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। श्री राजराजेन्द्र वाटिका स्थित श्री सहस्त्रफणा पाश्र्वनाथ जिनालय के दरवाजे का नकुचा तोड़कर दो बदमाश अंदर दाखिल हुए। जिन्होने मंदिर में रखा दानपात्र तोड़ा और उसमें रखी नगदी चुराकर ले गए। मंदिर ट्रस्टी सुरेश चौरडिय़ा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे मंदिर पुजारी का फोन आया कि मंदिर में दानपेटी टूटी हुई बाहर पड़ी हैं, दादा गुरुदेव के मंदिर का एक नकुचा टूटा हुआ हैं। मंदिर में चोरी सूचना मिलने पर वे तत्काल अन्य पदाधिकारियों के साथ वाटिका पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके अनुसार बदमाश रात करीब डेढ़ बजे मंदिर में घुसे थे और सुबह करीब साढ़े तीन बजे के आसपास बाहर गए। इसी बीच बदमाश कई बार अंदर बाहर जाते दिखे। पुलिस ने डॉग स्कॉट की मदद से भी सर्चिंग की।
पिछले माह ही खुला था दानपात्र –
ट्रस्टी सुरेश चोरडिय़ा ने बताया कि मंदिर दानपात्र को तोड़कर बदमाशा जो राशि चुरा ले गए हैं, वह करीब 8 से 10 हजार के बीच होगी। क्योंकि पिछले माह गुरु सप्तमी के पर्व पर ही सभी दानपात्र खोले गए थे, ऐसे में राशि कम निकली, यदि दानपात्र नहीं खोले जाते तो संभवत: अधिक राशि बदमाशों के हाथ लग जाती।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.