मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर महाआरती के साथ होगा भंडारा
– बिजली कंपनी परिसर स्थित पशुपति नाथ मंदिर पर अन्नकुट कल
जावरा। शहर के बिजली कंपनी परिसर स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर महाआरती और अन्नकुट प्रसादी का आयोजन किया गया है। श्री पशुपति नाथ मंदिर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 11 दिसंबर सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे श्रीपशुपति नाथ महादेव की महाआरती उतारी जाएगी। आरती के बाद भक्तों के लिए अन्नकुट प्रसादी का आयोजन किया गया है। समिति सदस्यों ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक की संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।