– मंगलवार को निकलेगा ध्वजा का चल समारोह
जावरा। श्री धर्मनाथ जिनालय जवाहर पेठ की द्वितीय वर्षगाँठ के अंतर्गत आयोजित महोत्सव के प्रथम दिवस सोमवार को अठ्ठारह अभिषेक महापूजन का आयेजन किया गया। जिसमें विधिकारक आशीष विनाक्या द्वारा विधिविधान से पूजन करवाई गई। प्रदीप कुमार-निर्मल कुमार चौधरी परिवार द्वारा इस महापूजन का लाभ लिया गया। इस मौके पर आजादसिंह ढड्ढा, शांतिलाल मेहता, सुशील जैन, राजमल धारीवाल, ललित जैन, प्रदीप लोढ़ा, संजय तलेरा सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे। मंगलवार को निकलेगा ध्वजा का चल समारोह –
श्री धर्मनाथ जिनालय जवाहर पेठ जावरा का द्वितीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह के तहत मंगलवार को प.पू.आचार्य श्री लेखेंद्र सूरीश्वर जी मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्रीअनंतगुणा श्रीजी, श्री अक्षयगुणा श्रीजी, श्री समकितगुणा श्रीजी एवं श्री भावितगुणा श्रीजी की पावन निश्रा में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके तहत ध्वजा का चल समारोह मंगलवार को सुबह 9 बजे कश्मीरी गली स्थित प्रदीप चौधरी के निवास से निकलेगा। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर जवाहरपथ स्थित श्री धर्मनाथ जिनालय पर पहुंचेगा। जहां प्रात: 11 बजे मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ ने समाजजनों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.