– चारों आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही, मकान तोडऩे की कार्रवाई भी प्रस्तावित
– आज रतलाम न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस करेगी मामले का पुरा खुलासा
जावरा। शहर के प्रमुख शिवालय श्री जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष गाय के बछड़े के कटा सिर फैकने वाले आरोपियों ने पुछताछ में शाहरुख और नौशाद दो और लोगों के नाम लिए, जिस पर पुलिस ने रात में दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया और दोनो से पुछताछ जारी हैं। पुलिस शनिवार को रतलाम में चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश करेंगे, उसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल आरोपियों ने शाहरुख द्वारा बछड़े का सिर मंदिर में फैकनें के लिए तालनाका क्षैत्र में दिया था, वहीं गाय को काटने में नौशाद भी शामिल था। चारों आरोपियो पर लगाई जा रही रासुका –
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि मंदिर मे गौवंश का अवशेष फैकने वाले आरोपी शाकीर, सलमान के साथ कटा हुआ सिर देने वाले शाहरुख और नौशाद पर इस जघन्य अपराध करने तथा शहर की फिजा में नफरत घोलने के मामले में चारों आरोपियों पर रासुका लगाने को लेकर जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज दिया गया हैं। संभवत: शनिवार को ही चारों आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाकर आरोपियों को सेंट्रल जैल भेज दिया जाएगा। शाहरुख और नोशाद के मकान भी हो सकते जमीदौज –
पुलिस और प्रशानिक सूत्रों की माने तो मंदिर में बछड़े का सिर डालने वाले दोनो आरोपियों शाकीर और सलमान के जैल रोड़ स्थित निवास पर शुक्रवार को दोपहर में बुलडोजर चलाकर मकान जमीदौज कर दिए गए थे, वहीं रात में पकड़े गए शाहरुख और नौशाद के मकान पर भी बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी प्रशासन और पुलिस ने कर ली हैं।
शाहरुख और नोशाद दोनो का आपराधिक रिकार्ड –
मंदिर में गौवंश का सिर काटकर देने वाले आरोपी शाहरुख पर पूर्व से दो आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं, जबकि नौशाद पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं, जिसके चलते पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी, लेकिन उस समय फाईल रिजेक्ट हो गई थी। फिर भी नौशाद ने आपराधिक रवैया अपना रखा था, जिसके चलते उक्त घटना में भी उसकी सहभागिता रही हैं, जिसके चलते अब इस घटनाक्रम के चारों आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.