जावरा। शहर के टेलिफोन एक्सचेंज के पीछे स्थित अयोध्या कॉलोनी में बीती रात बदमाशों ने धावा बोला और करीब चार मकानों के ताले चटकाए, लेकिन तीन मकान खाली पड़े थे, ऐसे में इन मकानों के केवल ताले ही तोड़ पाए, लेकिन एक मकान में बदमाशों ने करीब 50 हजार से अधिक की चोरी को अंजाम दे दिया। शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन और एसआई रघुवीर जोशी ने बताया कि अयोध्या कॉलोनी में बदमाशों ने बीती रात चोरी की नियत से करीब चार घरों के ताले चटकाए थे, जिनमें से तीन मकान खाली पड़े थे, एक निर्माणाधीन था, एक किराए पर देने के लिए तैयार था, वहीं एक अन्य मकान भी खाली था, सिर्फ अनिल कायस्थ के मकान में सामान था, जो कि बदमाशों ने पुरी तरह से बिखेर दिया। बदमाशों ने यहां से करीब 50 हजार के सामान चुराया हैं। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस मौके पहुंची और मोका मुआयना किया, जिसमें बदमाशों ने मैला मैदान की तरफ कुछ सामान भी बिखेर दिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
https://www.instagram.com/reel/C7PEJtdIZ-D/?igsh=dXg2MzVqY3huNnBr