– जनता का आशीर्वाद मिला तो पांच साल में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा
– हुसैन टैकरी से बामनखेड़ी के साथ तालनाका क्षैत्र में किया जनसम्पर्क
जावरा। बिगड़े हुए सिस्टम को सुधारने के लिए आपको एक निर्दलीय प्रत्याशियों को विधानसभा भेजना पड़ेगा तभी पार्टियों को पता लगेगा कि आप किसी पार्टी के गुलाम नहीं है विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी योजना बंद नहीं होगी, मिर्ची मैदान में एक अस्पताल की व्यवस्था करवाएंगे जिससे आपको कहीं अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मील पाए। 75 सालों में आपका कोई भला नहीं कर पाया 5 साल में को देकर देखिए विधानसभा के लिए विकास का नया अध्याय लिखूंगा मकान तो है लेकिन उनके पट्टे नहीं है। मैं आपको वचन देता हूं की एक साल के अंदर जितने भी लोग हैं जिनके पास पट्टे नहीं उन सब को पट्टे मिल जाएंगे। 5 साल के अंदर हर एक मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक हो उसके लिए भी हम काम करेंगे।
यह बात करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने रविवार को जावरा शहर के हुसैन टैकरी, बामनखेड़ी, धाकड़ चौराहा, महेंद्र नगर, मीना पुरा, हमालपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान सम्बोधित करते हुए कहीं। जीवनसिंह ने शहर के इन मोहल्लों की गलियों में दुकान दुकान और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। जीवनसिंह ने कहा कि जावरा शहर में बहुत सारी जगह नल की व्यवस्था नहीं है पैसे देकर पानी खरीदना पड़ता है महिलाओं को परेशान होना पड़ता है इतने सालों में यह व्यवस्था भी सरकार नहीं सुधार पाई लेकिन पहले हम आपकी है यह व्यवस्था सुधारेंगे की आपको कहीं पानी लाने के लिए भटकना नहीं पड़े।
विधानसभा में मैं बनुंगा किसानों की आवाज –
जीवनसिंह ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश के किसानों की आवाज उठाऊंगा हर एक किसान के लिए लडुंगा, एक बार मुझे वोट देकर विधानसभा भेजिए विधानसभा में किसानों की आवाज बनुंगा। आपने पहले विधायक बनाए उनमें और मेरे में अंतर पता लग जाएगा। आप के हक और अधिकारों के लिए पूरी विधानसभा गुंजा देंगे। आपने जो विधायक भेजें वह वहां पर नाक रगड़ते हैं नेताओं के सामने यह आप लोगों के हक और अधिकारों के लिए लड़ नहीं सकते। मुझे विधानसभा भेज दीजिए 5 सालों में आप सोच भी नहीं सकते उतना विकास होगा।
सोमवार को ढोढऱ क्षैत्र में जीवनसिंह करेंगे जनसम्पर्क –
जीवनसिंह सोमवार को बरखेड़ी, परवलिया,ढोढर, रिंगनोद, व अन्य गांव में जनसंपर्क करेंगे।