जावरा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीमाखेड़ी पर पदस्थ शिक्षक पुरुषोत्तम मौर्य को 39 वर्ष 11 माह की सेवा के पश्चात सेवानिवृति पर विद्यालय स्टॉफ और ग्राम पंचायत भीमाखेड़ी की शाला प्रबंधन समिति ने शिक्षक मौर्य का विदाई समारोह आयोजित किया। अतिथि के रुप में सीएम राईज स्कूल जावरा के प्राचार्य राजेन्द्र बौस, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जीएल आर्य, राजस्व विभाग के किशोर खर्नीवाल तथा दीपदर्शी बोस, काटजु हाई स्कूल प्राचार्य हिमा सोलंकी, सरपंच विष्णुबाई मौर्य, उपसरपंच अर्जून प्रजापत, अकादमिक समन्वयक चरणसिंह, सजय पाँचाल, नीता शर्मा, जन शिक्षक महेन्द्र त्रिवेदी, असीम क्षौत्रिय के साथ ग्राम पंचायत के पंच, शाला प्रबंधन समिति सदस्य के साथ स्कूल की शिक्षिका गितीका शर्मा के साथ विकास खण्ड क्षैत्र के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाऐं मौजुद रहे। अतिथियों ने सेवानिवृत शिक्षक मौर्य का अभिनंदन पत्र भेंट तथा शाल श्रीफल से सम्मान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन विमला मेहता ने किया। संचालन कैलाश रघुवंशी ने किया। आभार राजेन्द्र मेहता ने किया। विदाई समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया। अभिनंदन के बाद सभी ने बैण्ड के साथ शिक्षक को उनके निवास तक छोड़ा।