जावरा। संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है, किंतु भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है. 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को जीवन भर जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन कठिनाइयों को दूर करना और उससे ऊपर उठकर लड़कियों की मदद करना हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस न सिर्फ बच्चियों के लिए बल्कि पेरेंट्स के लिए खास है। इस विशेष मौके पर किसी ने ठीक ही कहा है कि बेटियां ही सृष्टि का आधार हैं। इनमें ही श्रेष्ठतम विश्व के स्वप्न को साकार करने का सामर्थ्य हैं। यदि बेटा अंश है, तो बेटी वंश हें lयह बात इंदौर झोन एवं यातायात विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमारी अनीता दीदी ने कहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां सारा संसार माता एवं बहनों को कमजोर समझता आ रहा है, वही ब्रह्माकुमारीज का लगभग संपूर्ण संचालन दीदियो और बहनो के द्वारा ही किया जा रहा है, इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर बालिकाओ का सम्मान कर उन्हें बालिका दिवस की मंगल शुभकामनायें प्रदान की गई। संचालन सविता दीदी ने किया। आभार सावित्री दीदी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.