– तीन वर्षों की गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं शुल्क की जानकारी 25 फरवरी तक हर हाल में देने के दिए निर्देश
जावरा। नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी जावरा त्रिलोचन गौड द्वारा जावरा एवं पिपलौदा विकासखंड के अशासकीय विद्यालय की संयुक्त बैठक का आयोजन पैरामाउंट एकेडमी जावरा पर शनिवार को किया। जिसमे जावरा के 69 एवं पिपलौदा के 38 विद्यालयों के संचालक/प्राचार्य उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीएम ने निजी स्कूल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अशासकीय विद्यालय को नवीन सत्र में विद्यायल का शुल्क वेबसाइट पर प्रदर्शित करने एवं पालक शिक्षक संघ की मीटिंग में सत्र के प्रारंभ में रखने के निर्देश दिए गए, जिससे कि अभिभावकों को विद्यालय शुल्क की पूर्ण जानकारी रहे। सभी विद्यालय शुल्क की वृद्धि 3 वर्ष की अवधि पूरी होने पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप विभाग से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही करे अन्यथा नहीं करें।दो युनिफार्म से अधिक पर जोर ना दे –
एसडीएम ने कहा कि कोई भी विद्यालय दो गणवेश से अधिक प्रति विद्यार्थी को क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करे एवं तीन वर्ष पूर्ण होने पर गणवेश में परिवर्तन हो इसके पूर्व नहीं हो, साथ ही विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी सहभागिता, पहनावा आदि में विद्यार्थियों के लिए स्वैच्छिक होना चाहिए। विद्यालय द्वारा किसी प्रकार का दबाव विद्यार्थियों पर नहीं होना चाहिए। गणवेश क्रय करने हेतु अभिभावकों को दुकान/व्यापारी विशेष से बाध्य नहीं किया जावे।
पाठ्य पूस्तक क्रय करने की हो स्वतंत्रता –
पाठयपुस्तक संबंधी निर्देश देते हुए एसडीएम ने बताया कि एनसीईआरटी अथवा एससीईआरटी पाठ्यक्रम अनुसार अथवा वैधानिक प्रकाशक की पुस्तकों द्वारा ही अध्यापन कार्य कराया जावे। पाठ्यक्रम की सूची वेबसाइट पर अपलोड किया जावे एवं विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य हैं। पाठयपुस्तक क्रय करने की स्वतंत्रता अभिभावक को होनी चाहिए, किसी प्रकार के लिए बाध्य नहीं किया जावे। उत्तरपुस्तिकाओं का विक्रय विद्यालय द्वारा नहीं किया जावे एवं इन पर विद्यालय का लोगों नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा शिकायत पर कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
स्कूल बैग का वजन उच्चतम न्यायालय के निर्देश अनुसार रखे –
एसडीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार विद्यार्थियों के स्कूल बैग का वजन होना चाहिए, इसका सख्ती से पालन किया जावे। विगत 3 वर्षों की सभी विद्यालय द्वारा गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं शुल्क की जानकारी निर्धारित प्रारूप में विकासखंड शिक्षा कार्यालय में दिनांक 25 फरवरी तक जमा करने के निर्देश दिए गए। इनके अलावा 20 दिवस में सभी विद्यालय को शत प्रतिशत अपार आई डी बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये रहे उपस्थित –
बैठक में तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार राजेश पाटीदार, सहायक संचालक जावरा ज्योति पटेल, पिपलौदा सहायक संचालक अभिषेक यादव, खंड स्त्रोत समन्वयक जावरा जयेंद्र सिंह हाड़ा, खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक पिपलौदा प्रदीप सिंह बैंस, अकादमिक समन्वयक जावरा चरण सिंह चंद्रावत, कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश त्रिवेदी उपस्थित रहें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.