जावरा,। फरियादिया ललिता पिता शांतिलाल सोनी निवासी राजेंद्र वाटिका जावरा का एक काले कलर का बेग मामू साहब की दरगाह के सामने स्कूटी से गिर गया था जिसमे नकदी पैसे लगभग 20,000 हजार रूपये थे। फरियादिया द्वारा तत्काल थाने पर प्रआर अजय दुबे को सुचना दी गई थी
थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह द्वारा तत्काल चिता पार्टी के आरक्षक लक्ष्मण नागदा, जीवन विश्वकर्मा, अभय चौहान, दीपक यादव, रामप्रसाद मीणा को घटना स्थल व आस पास लगे CCTV केमरे देखने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेने के चलते महिला का बेग सुरक्षित वापस मिल गया। फरियादिया ने बताया कि पुलिस ने तत्काल केमरे देखना प्रारम्भ कर दिए थे । जिसके कारण मुझे मेरे पैसे व बेग सुरक्षित वापस मिला । महिला ने थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.