– मुंबई जैसा हादसा कहीं आपके आसपास ना हो जाए
– तेज आंधी तुफान के बीच 250 टन वजनी होर्डिंग पेट्रोल पम्प के ऊपर गिरा
– करीब 14 लोगों की मौत हो गई तो 74 से अधिक घायल हो गए
जावरा। मुम्बई में सोमवार को चली तेज आंधी के चलते एक 100 फीट ऊंचा तथा 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग अचानक नीचे स्थित पेट्रोल पम्प के ऊपर जा गिरा, होर्डिंग के नीचे दबने से करीब 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए। ऐसा हादसा आपके शहर में भी हो सकता हैं, यदि आपके आसपास भी ऐसे बड़े होर्डिंग लगे हो तो आप सावधान हो जाईए, बारिश के मौसम में तेज आंधी और तुफान के चलते कहीं ऐसा हादसा आपके साथ भी ना हो जाए । यदि आपके आसपास भी ऐसा कोई अवैध होर्डिंग लगा हो तो इसकी शिकायत जवाबदार तक पहुंचाए।