– मामला लीक हुआ तो जावरा से भागे, असावती क्षैत्र में पकड़ाए
– परिजनों ने लगाया घर से मोटी रकम और गहने तथा जरुरी कागजात लेकर भागने का आरोप
जावरा। मंदसौर जिले के बर्डिया बरखेड़ा में निवास करने वाली एक सभ्य समाज की विवाहित महिला वर्ग विशेष के व्यक्ति के प्रेमजाल में पडक़र उसके साथ घर से फरार हो गई, जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई, मामले में बुधवार को सूचना मिली कि महिला अपने प्रेमी के साथ जावरा न्यायालय में पहुंची हैं और शपथ पत्र बनाकर प्रेमी के साथ शादी करने वाली हैं। सभ्य समाज के रिश्तेदारों को जब इस बात की भनक लगी तो वे जावरा न्यायालय पहुंचे मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जैसे ही महिला और उसके प्रेमी को इस बात के अंदेशा हुआ कि जावरा में उनके रिश्तेदारों को खबर मिल चुकी हैं, वेसे वे दोनो तत्काल जावरा से रवाना भाग लिए और लेकिन दोनो को असावती क्षैत्र के समीप से पकड़ लिया गया। महिला को पकडक़र उसके पति के घर भिजवाया गया। इधर सूत्रों की माने तो जावरा आकर शादी करने की सूचना महिला के पति को लगी तो वो भी तत्काल जावरा पहुंचा था। परिजनों ने महिला पर घर से लाखों रुपए नगदी, आभुषण तथा जरुरी कागजात लेकर भागने का आरोप लगाया हैं, जबकि महिला ने जावरा में बनवाए अपने शपथ पत्र में अपने प्रेमी के साथ रहने तथा घर से किसी भी प्रकार की कोई नगदी, जेवर आदि लेकर नहीं आने की बात कबूल की हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.