– रतलाम में आयोजित रीजन कान्फ्रेंस में क्लब अध्यक्ष अजय सकलेचा को प्रदान किए अवार्ड
जावरा। सेवा संकल्प को लेकर लगातार नये आयाम स्थापित करने के लिए संकल्पित लायंस क्लब जावरा कि सेवा अतुलनीय है। यह सम्मान लायंस क्लब जावरा के प्रत्येक सदस्य का है, सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि विजन, सर्वश्रेष्ठ स्थाई गतिविधि संचालन, के लियें क्लब अध्यक्ष अजय सकलेचा का लायंस इंटरनेशनल रीजन कांफ्रेंस जयघोष में लायंस क्लब जावरा को इंटरनेशनल डायरेक्टर मुख्य अतिथि रमेश प्रजापति, वाईस एरिया डायरेक्टर मुख्य वक्ता कुलभूषण मित्तल, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन यश शर्मा, प्रथम डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन योगेंद्र रुणवाल, दितीय डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनिल खंडेलवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राजेन्द्र गर्ग के साथ रीजन झोंन चेयरमैन सौरभ भंडारी के विशेष आत्थिय में सम्मान किया गया। इस दोरान क्लब के सचिव रजत सोनी, कोषाध्यक्ष संदीप रांका, प्रथम उपाध्यक्ष संजय तलेसरा, पुर्वाध्यक्ष घनश्याम रामनामी, सजी वर्गीस, पवन मोदी अरुण संघवी के साथ क्लब के गोरधन बादलानी, अजय चोरसिया, अर्पित सेठिया, सुधीर जैन, अनूप शर्मा आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.