– गुर्जर बर्डिया पंचायत के पंच पहुंचे एसडीएम कार्यालय, सौंपा आवेदन
– उपसरपंच सहित पंचों ने किए पत्र पर हस्ताक्षर
जावरा। जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत गुर्जर बर्डिया के सरपंच के खिलाफ ग्राम पंचायत के उपसरपंच सहित पंचों ने सरपंच की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को सरपचं व पंचों के हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की हैं।
एसडीएम को सौपे गए पत्र में पंचों ने बताया कि सरपंच मांगीलाल पिता दुलेसिंह अपने पदीय कर्तव्यो का पालन नहीं किया जा रहा है, तथा उसके द्वारा म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का भी लोगो को लाभ नही दिया जा रहा है, तथा ग्राम पंचायत कार्यालय की आड में अनैतिक कार्य भी किये जा रहे है, तथा लोगो का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है, जिससे कि ग्राम पंचायत की छवि धुमिल हो रही है, उक्त सरपंच द्वारा लगातार लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, और अपने कर्तव्य के विपरित कार्य किये जा रहे है तथा हम पंचान की सहमति और हमारी जानकारी में लाये बिना अवैधानिक कार्य भी उक्त सरपंच द्वारा किये जा रहे है, नियमानुसार मासिक बैठक भी नहीं ली जा रही है, जिससे कि ग्रामवासियों की समस्याओ का निराकरण किया जा सके, हम सभी के द्वारा बार बार उक्त संबध में कहे जाने पर भी सरंपच द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। जिसके चलते सभी पंच सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं, जिसकी स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन एसडीएम से किया। उपसरपंच व पचों ने किए पत्र पर हस्ताक्षर –
सरपंच मांगीलाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान करने संबंधी एसडीएम को सौंपे गए पत्र में उपसरपंच भंवरलाल गोयल के साथ पंच सुमित्राबाई गोयल, बबलु पाटीदार, मायाकुंवर राठौर, नागुसिंह गुर्जर, रविन्द्रसिंह राठौर, सीमाबाई पाटीदार, उमा पाटीदार, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, ऊंकारलाल गुर्जर, राजु बाई गुर्जर, सुगनकुंवर राठौर ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.