– विद्यालय में नन्हे मुन्ने जुटे तैयारी में
– पहाडिय़ा रोड़ स्थित सरस्वती पूरम पर होगा मातृ सम्मेलन भी आयोजित
जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम पहाडिय़ा रोड जावरा पर शनिवार 23 दिसंबर को शिशु वाटिका के लगभग 190 नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग रंगमंचीय कार्यक्रम तारे जमीन पर प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही सरस्वती पूरम पर मातृ सम्मेलन का आयोजन भी रखा गया है। विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र भगत विभाग समन्वयक मालवा प्रांत उज्जैन रहेंगे। मुख्य वक्ता डॉ मालासिंह ठाकुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूबाला धाकड़ एवं विशेष अतिथि जया प्रजापति संचालक जया फाउंडेशन रहेगी। कार्यक्रम में माताओं के लिए रोचक प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है। विवेक भारती शिक्षण समिति एवं सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर परिवार के अध्यक्ष अजीत चत्तर, व्यवस्थापक तन्मय सोनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल, प्राचार्य रेणुबाला शर्मा, प्रधानाचार्य वत्सला रुनवाल तथा शिशु वाटिका प्रमुख हरेन्द्रकुंवर चौहान ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।